पेटीएम की तीन अरब डॉलर का IPO लाने की योजना

Friday, May 28, 2021 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम इस साल के आखिर में तीन अरब डॉलर का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। प्रस्तावित आईपीओ यदि सफल रहता है तो यह इस तरह की सबसे बड़ी आईपीओ पेशकश होगी। अब तक 2010 में पेश किया गया कोल इंडिया का 15,200 करोड़ रुपए का आईपीओ का सबसे बड़ा आईपीओ है। 

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि सॉफ्टबैंक और अलीबाबा के निवेश समर्थन वाली कंपनी का तीन अरब डॉलर (21,700 करोड़ रुपए से ज्यादा) जुटाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पेटीएम का बोर्ड आईपीओ के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को बैठक कर सकता है। पेटीएम ने हालांकि इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया। 

ऐसी खबरें हैं कि पॉलिसीबाजार, नायका, डेल्हीवेरी और मोबिक्विक जैसी कई दूसरी नई कंपनियां भी अपने आईपीओ लाने की योजना पर काम कर रही हैं। खाना पहुंचाने की सेवा देने वाली कंपनी जोमैटो ने अप्रैल में 8,250 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ के लिए प्रारंभिक आवेदन किया हे। 

jyoti choudhary

Advertising