Pay-World ने छोटे कारोबारियों को दिया 10 करोड़ का कर्ज

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल तरीके से वित्तीय सेवायें देने वाली कंपनी पे-वल्र्ड ने छोटे कारोबारियों को अपने परिचालन के पहले तीन महीने में 10 करोड़ रुपए का कर्ज उपलब्ध कराया है। कंपनी ने देशभर में 23 राज्यों के 630 शहरों में छोटे-मोटे कारोबार के लिए कर्ज देने की शरुआत की है।

वर्ष 2018 अंत तक कंपनी ने 250 करोड़ रुपए कर्ज देने का लक्ष्य रखा है। उसका मानना है कि वह इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी।  कंपनी 2.25 प्रतिशत मासिक ब्याज पर कर्ज देती है।  कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार पे-वल्र्ड के निदेशक प्रवीण धभई ने कहा कि कंपनी ने ‘जीवन को सरल’ बनाने के अपने सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुये  कैपिटल फस्र्ट, हैप्पी लोन और ई-पेलेटर जैसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के साथ भागीदारी कर यह सुविधा शुरू की है।

कंपनी छोटे कारोबारियों की अल्पावधि जरूरतों को पूरा करने के लिये उन्हें औसतन 30,000 से 50,000 रुपए तक के कर्ज उपलब्ध करा रही है। छोटे ग्राहकों को केवल एक फोनकॉल पर ही कर्ज उपलब्ध हो सकता है और इसमें दैनिक या अन्य लचीली किश्तों के आधार पर कर्ज लौटाया सकता हैं।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News