पटरी पर लौटा वाहन उद्योग, चार महीने में पहली बार बढ़ी बिक्री

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री इस साल फरवरी में 9.01 प्रतिशत बढ़कर 2,55,359 इकाई रही। पिछले साल 2016 के इसी महीने में 2,34,244 इकाई थी।  सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार घरेलू कारों की बिक्री 4.9 प्रतिशत बढ़कर 1,72,623 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी में 1,64,559 इकाई थी।

हालांकि मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 3.13 प्रति घटकर 8,32,697 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी महीने में 8,59,582 इकाई थी। कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी, 2017 में मामूली रूप से घटकर 13,62,045 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी माह में 13,62,177 इकाई थी। सियाम के अनुसार वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री फरवरी में 7.34 प्रतिशत बढ़कर 66,939 इकाई रही। विभिन्न श्रेणी के वाहनों की बिक्री आलोच्य माह में मामूली रूप से बढ़कर 17,19,699 इकाई रही जो 2016 के फरवरी में 17,03,736 इकाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News