चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री 38 लाख इकाइयों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है: चंद्रा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में यात्री वाहनों की बिक्री चालू वित्त वर्ष (2022-23) में 38 लाख इकाइयों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है। हालांकि, वृद्धि की यह रफ्तार अगले वित्त वर्ष 2023-24 में जारी रहने की संभावना नहीं है क्योंकि दबी मांग पहले ही निकल चुकी है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने यह बात कही है। 

चंद्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री में कमी और चौथी तिमाही में फिर से तेजी आ सकती है लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 में वृद्धि दर भारत चरण-छह (बीएस-6) जैसे नए नियमों और अगले साल से प्रभाव में आ रहे नए सुरक्षा नियमन पर भी निर्भर करेगी। चंद्रा टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के भी प्रबंध निदेशक हैं। उन्होंने कहा कि यात्री वाहन उद्योग के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही ‘19 लाख वाहनों' के साथ बहुत अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही मजबूत वर्ष रहने वाला है जब हम उद्योग में सर्वाधिक एवं लगभग 38 लाख इकाइयों से अधिक की बिक्री देखेंगे। 

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के मुताबिक 2021-22 में 30,69,499 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। सर्वाधिक बिक्री 2018-19 में रही थी जब 33,77,436 वाहन बेचे गए थे। शेष वर्ष के लिए परिदृश्य के बारे में चंद्रा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मांग में कमी आ रही, हालांकि इस तिमाही में बिक्री में कुछ नरमी आ सकती है लेकिन अगली तिमाही में यह फिर बढ़ेगी।'' तीसरी तिमाही में मांग के बारे में उन्होंने कहा कि उद्योग में बीती कुछ तिमाहियों से जारी गति कायम रहने वाली है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News