नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष पनगढ़िया ने की PM मोदी की तारीफ

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्लीः नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे अपने त्यागपत्र में उनकी सराहना करते हुए कहा है कि इससे पहले किसी भी नेता ने इतने बड़े सरकारी पद पर किसी बाहरी व्यक्ति को नियुक्त करने का साहस नहीं दिखाया था। पनगढिय़ा ने मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि पी.एम. मोदी ने उसे स्वीकार भी कर लिया है।

पी.एम. मोदी की तारीफ
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पनगढिय़ा ने पी.एम. मोदी को संबोधित अपने इस्तीफे में पिछले ढाई वर्ष के अपने कार्यकाल को एक अच्छा अनुभव बताया है और कहा, "आपके साथ ढाई वर्ष तक काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरे लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा रहा लेकिन मेरे अनुभव उससे भी परे हैं। आपके कारण मुझे जो अवसर मिला और जो अनुभव हुआ वह मेरी सोच से परे है। इससे पहले किसी भी नेता ने किसी बाहरी व्यक्ति को केंद्र में इतने बड़े पद पर नियुक्त करने का साहस नहीं दिखाया था।"
PunjabKesari
पी.एम. मोदी को दी यह सलाह  
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का कद बढ़ाने के लिए भी पी.एम. मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हैमबर्ग में हाल में आयोजित जी-20 शिखर बैठक के दौरान वैश्विक नेताओं ने जिस तरह मोदी को तरजीह दी, उससे बेहतर इसका उदाहरण नहीं हो सकता है। पनगढ़िया ने साथ ही पी.एम. मोदी को सलाह दी कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष और जी-20 शेरपा की भूमिकाएं अलग अलग व्यक्ति द्वारा निभाई जानी चाहिए क्योंकि आने वाले समय में जी-20 शेरपा का काम बढऩे ही वाला है। इसी तरह पिछले दो साल के दौरान नीति आयोग की जिम्मेदारियां भी तेज गति से बढ़ी हैं, जिससे उपाध्यक्ष को अधिक समय देने की जरूरत होती है। नीति आयोग और जी-20 को पूरा-पूरा समय मिल पाए, इसके लिए दो अलग अलग व्यक्तियों को इनकी जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।

नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष
पनगढ़िया पांच जनवरी 2015 को नीति आयोग के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। योजना आयोग की जगह नीति आयोग के गठन के बाद वह इसके पहले उपाध्यक्ष बने। उनका कहना है कि वह 31 अगस्त तक नीति आयोग के उपाध्यक्ष रहेंगे। वह अध्यापन की दुनिया में वापस जाने के इच्छुक हैं और 5 सितंबर को कोलंबिया यूनीवर्सिटी में दोबारा अपना कामकाज शुरु करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News