पनामा : ई.डी. ने पूर्व IPL चेयरमैन से जुड़ी संपत्ति की जब्त

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने कारोबारी और पूर्व आई.पी.एल. चेयरमैन चिरायु अमीन के नियंत्रण वाली कंपनी के 10.35 करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड को फेमा कानून के तहत जब्त किया है। यह कार्रवाई पनामा पेपर्स मामले में की गई है। केंद्रीय जांच एजैंसी ने कहा कि उसने व्हाइटफील्ड केमटैक प्राइवेट लि. के म्यूचुअल फंड जब्त किए हैं। अमीन और उनके परिवार के सदस्यों के नाम ब्रिटिश वॢजन आइलैंड में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी को लेकर आया था।

एजैंसी ने कहा कि जांच के दौरान अमीन और उनके परिवार ने व्हाइटफील्ड केमटैक प्राइवेट लि. के जरिए ब्रिटेन के कैंपडेन हिल में 3 बीएचके का अपार्टमैंट 16 लाख डॉलर में खरीदा। ब्रिटेन में इस संपत्ति की खरीद के लिए कंपनी ने सिंगापुर में अपनी अनुषंगी में 24 लाख डॉलर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के रूप में स्थानांतरित किए। ई.डी. ने कहा कि बाद में इस राशि को कंपनी की अनुषंगी को यू.ए.ई. और ब्रिटिश वॢजन आइलैंड में स्थानांतरित किए। बाद में वहां से 16 लाख डॉलर का इस्तेमाल इस संपत्ति की खरीद के लिए किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News