नकली पैन कार्ड रखने वाले हो जाएं सावधान!

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2016 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने नकली पैन कार्ड की समस्या के समाधान के लिए नई टैक्नोलॉजी तलाश ली है। इसके जरिए कर अधिकारी नकली पैन को खत्म भी कर सकेंगे। विभाग महत्वकांक्षी इलैक्ट्रॉनिक स्मार्ट प्लेटफार्म इनकम टैक्स बिजनेस एप्लीकेशन-परमानैंट अकाऊंट नंबर (आई.टी.बी.ए.-पैन) परिचालन में ले आया है। इससे कर अधिकारियों तथा पैन जारी करने वाले मध्यस्थों को नकली पैन संख्या को पहचानने में मदद मिलेगी। इसके तहत जब भी आयकर विभाग द्वारा जारी विशेष पहचान संख्या के लिए नया आवेदन उनके इस पोर्टल पर पहुंचेगा, नकली पैन की पहचान करने में मदद मिलेगी।  

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पहले विभाग मैनुअल तरीके (हाथों) से नकली पैन की पहचान करता था जो पूरी तरह दुरूस्त प्रणाली नहीं कही जा सकती। नई इलैक्ट्रॉनिक प्रणाली इस काम के लिए पूरी तरह उपयुक्त है।’’ हालांकि पुराने पैन कार्ड के मामलों में मैनुअल प्रणाली जारी रहेगी।  

अधिकारी ने कहा, ‘‘पुरानी प्रणाली में एेसे मामले बहुत ज्यादा नहीं है। जब भी सूचना मिलती है, एेसे मामलों को पहचान कर उनका निपटान किया जाता है।’’ विभाग पिछले कई साल से इस समस्या की बुराई पर लगाम लगाने के लिए कोशिश करता आ रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी इकाई 2 पैन कार्ड के जरिए चोरी नहीं कर सके। 

पूर्व में एेसे कई मामले देखने को मिले जहां कर चोरी तथा कालाधन मामलों की जांच में जांचकर्ताओं ने पाया कि आर्थिक अपराध को अंजाम देने के लिए नकली पैन कार्ड का उपयोग किया गया। विभाग के सिस्टम विभाग ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को नई उन्नत टैक्नोलॉजी के बारे में सूचना देते हुए कहा, ‘‘नई प्रक्रिया से किसी व्यक्ति को जारी नकली पैन की पहचान और उसे जमा कराने में मदद मिलेगी ताकि नकली पैन के उपयोग को रोका जा सके।’’  

आई.टी.बी.ए.-पैन प्लेटफार्म पर नकली पैन का पता लगने के बाद नई प्रणाली कर-अधिकारियों को इसकी सूचना देगा ताकि वे वह संबंधित व्यक्ति को कर-अधिकारी के पास जाकर नकली पैन जमा कराने को कह सकें। अगर आवेदनकर्ता गलती नहीं सुधारता है तो प्रणाली उसकी जांच कर स्वत: नकली पैन खत्म कर देगी। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 24.37 करोड़ पैन पंजीकृत हैं लेकिन नकली पहचान संख्या के बारे में कोई वास्तविक आंकड़ा नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News