पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्लीः मलेशिया में स्टॉक की बहुतायत की वजह से आपूॢत बढऩे के कारण दिल्ली के थोक तेल तिलहन बाजार में बीते सप्ताह पामोलीन तेल की कीमतों में गिरावट आई।  बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय बाजार में पामोलीन तेल की आवक बढऩे के कारण पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमतें 50-50 रुपये टूटकर क्रमश: 6,650 रुपये और 5,950 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं जबकि कच्चा पाम तेल एक्स-कांडला की कीमत 5,100 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिर्वितत बनी रही।

मक्का खली के भाव सप्ताह के दौरान 100 रुपये बढ़कर 2,700 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये। सप्ताह के दौरान सरसों बीज के भाव सोमवार को 4,210 - 4,245 रुपये थे, जो शनिवार को गिरावट दर्शाते 4,180 - 4,215 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आने के कारण मूंगफली के भाव भी प्रभावित हुए। सोमवार 19 नवंबर को मूंगफली का भाव 4,600 - 4,800 रुपये प्रति क्विन्टल था जो 24 नवंबर को घटकर 4,500 - 4,700 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ।

मूंगफली मिल डिलिवरी गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमतें क्रमश: 9,500 रुपये प्रति क्विन्टल और 1,675-1,725 रुपये प्रति टिन पर बंद हुई जो सोमवार को क्रमश: 9,550 रुपये प्रति क्विन्टल और 1,700-1,750 रुपये प्रति टिन थी। सोयाबीन मिल् डिलिवरी दिल्ली और सोयाबीन रिफाइंड इंदौर की कीमतें सोमवार को क्रमश: 8,000 रुपये और 7,650 रुपये प्रति क्विन्टल थीं जो सप्ताहांत में 50 रुपये और 100 रुपये की तेजी दर्शाती क्रमश: 8,050 रुपये और 7,750 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं। सोयाबीन डीगम कांडला के भाव 7,000 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिर्वितत बने रहे। अन्य तेल के भाव में भी बहुत मामूली घट बढ़ देखी गई। गुरु पर्व के मौके पर 23 नवंबर को तिलहन बाजार बंद रहे। 
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News