OYO का घाटा और बढ़ा, वित्‍त वर्ष 2018-19 में हुआ 2390 करोड़ रुपए का नुकसान

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 03:31 PM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः ओयो होटल्‍स और होम्‍स ने सोमवार को बताया कि वित्‍त वर्ष 2018-19 में उसे शुद्ध रूप से 33.5 करोड़ डॉलर (2,390 करोड़ रुपए से अधिक) का घाटा हुआ है। कंपनी ने बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय विस्‍तार की वजह से उसे यह घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्‍त वर्ष में कंपनी को 5.2 करोड़ डॉलर (370 करोड़ रुपए) का घाटा हुआ था। वित्‍त वर्ष 2018-19 में कंपनी का कुल राजस्‍व 95.1 करोड़ डॉलर रहा, जो एक साल पहले 21.1 करोड़ डॉलर था।

कंपनी ने कहा कि नए बाजार में विस्‍तार करने की वजह से उसका घाटा बढ़ा है। वित्‍त वर्ष 2017-18 में कंपनी का घाटा राजस्‍व का 25 प्रतिशत था, जो वित्‍त वर्ष 2018-19 में बढ़कर 35 प्रतिशत हो गया। हालांकि भारत में ओयो का घाटा घटकर 8.3 लाख डॉलर रह गया। वित्‍त वर्ष 2017-18 में कंपनी का घाटा उसके राजस्‍व का 24 प्रतिशत था, जबकि वित्‍त वर्ष 2018-19 में यह राजस्‍व का 14 प्रतिशत रहा।  

वित्‍त वर्ष 2018-19 में ओयो का भारत में राजस्‍व 60.4 करोड़ डॉलर रहा। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि भारत जैसे स्‍थापित बाजारों में, कंपनी का ध्‍यान मजबूत ब्रांड प्रदर्शन पर है, जबकि हम फायदे में आने के लिए स्‍पष्‍ट रास्‍ते को सुनिश्चित करने और मजबूत सकल मार्जिन पर काम कर रहे हैं।

ओयो ने कहा कि वित्‍त वर्ष 2018-19 में भारतीय कारोबार ने कुल राजस्‍व में 63.5 प्रतिशत या 60.4 करोड़ डॉलर का योगदान दिया है और यहां सालाना आधार पर कारोबार में 2.9 गुना वृद्धि दर्ज की गई है। राजस्‍व का 36.5 प्रतिशत या 34.8 करोड़ डॉलर कंपनी को भारत के बाहर परिचालन, प्रमुख रूप से चीन से हासिल हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News