शेयर बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूटकर 57 हजार से नीचे

Monday, Feb 14, 2022 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्लीः सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बेहद बुरी हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1148 अंक की भारी गिरावट के साथ 57,005 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई और यह 328 अंक टूटकर 1,7046 के स्तर पर खुला। फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 1240 अंक फिसलकर 57 हजार के नीचे आ चुका है और 56,912 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 371 अंक की गिरावट के सथ 17,003 के स्तर पर आ चुका है।  

इससे पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया और पूरे दिन के कारोबार के दौरान के बाद लाल निशान पर ही बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स अंत में 733 अंकों की गिरावट लेते हुए 58,152 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी 231 अंक टूटकर 17,375 के स्तर पर बंद हुआ था।

jyoti choudhary

Advertising