KEC इंटरनेशनल को मिले 945 करोड़ रुपए के ऑर्डर

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्लीः इंजीनियरिंग, अधिग्रहण और निर्माण क्षेत्र की बड़ी कंपनी KEC इंटरनेशनल को 945 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को पारेषण एवं वितरण कारोबार में भारत, श्रीलंका और अमेरिका से 560 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे बेंगलुरु और उसके आसपास 220 केवी जी.आई.एस. उपकेंद्रों के निर्माण तथा पारेषण लाइनें डालने के लिए कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से ऑर्डर मिले हैं।
 

अन्य तीन ऑर्डरों में चंडीगढ़ में 220 केवी के ई.वी.एच. भूमिगत केबल सिस्टम डालने और अरुणाचल प्रदेश में 132 केवी की ट्रांसमिशन लाइनें डालने का काम शामिल हैं। कंपनी को इसके अलावा भी ऑर्डर मिले हैं, जिनमें सिविल कार्य भी शामिल हैं।

स्टीलबर्ड हेलमेट का नेपाल में वितरण के लिए गठबंधन 
हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड ने अपने उत्पादों की पूरी श्रृंखला को नेपाल बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसके लिए तीन वितरकों के साथ गठबंधन किया है। कंपनी ने नेपाल में अपने उत्पादों के विपणन के लिए तीन अलग-अलग वितरकों के साथ गठबंधन किया है। इनके जरिए कंपनी अपनी हेलमेट की पूरी श्रृंखला और दूसरे उत्पादों को वहां बेचेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News