बायजू के मुख्य व्यवसाय का परिचालन घाटा 2021-22 में घटकर 2,253 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः बायजू ब्रांड नाम के तहत काम करने वाली शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को बताया कि उसके मुख्य व्यवसाय का परिचालन घाटा 2021-22 में घटकर 2,253 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने कहा कि एबिटडा या मुख्य व्यवसाय का परिचालन घाटा इससे एक साल पहले की अवधि में 2,406 करोड़ रुपए था। कंपनी के मुख्य व्यवसाय में के12 पेशकश, अनुप्रयोग और ट्यूशन केंद्र शामिल हैं। 

बायजू ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसके मुख्य व्यवसाय का राजस्व 2.3 गुना बढ़कर 3,569 करोड़ रुपए हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,552 करोड़ रुपए था। बायजू के संस्थापक और समूह सीईओ बायजू रवींद्रन ने कहा, ''मुख्य व्यवसाय ने अच्छी वृद्धि का प्रदर्शन किया है, जो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था भारत में शिक्षा प्रौद्योगिकी की क्षमता को रेखांकित करता है। मैं महामारी के बाद की दुनिया में सीखे गए सबक से भी प्रभावित हूं।'' 

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में बायजू टिकाऊ और लाभदायक वृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। कंपनी के वित्तीय आंकड़ों में उसके द्वारा किए गए सभी अधिग्रहणों का वित्तीय प्रदर्शन शामिल नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News