प्रतिबंधों का बहुत अधिक असर ईरान पर पड़ेगा: ट्रंप

Saturday, Nov 03, 2018 - 07:17 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान पर 5 नवंबर से लागू होने वाले अमेरिकी प्रतिबंधों का बड़ा असर होगा। उन्होंने ईरान की मौजूदा सरकार को ‘भ्रष्ट’ बताया और कहा कि यह इरान के खिलाफ अब तक की सबसे कड़ी दंडात्मक कार्रवाई है।

एक अभियान के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि ईरान अब वैसा देश नहीं रह गया है, जैसा उनके पदभार ग्रहण करने के समय करीब दो वर्ष पहले हुआ करता था। उन्होंने कहा, 'मेरे द्वारा समझौता खत्म किए जाने के बाद ईरान बहुत अलग देश बन गया है। वह किसी भी देश द्वारा किसी भी समय में की गई सबसे हास्यास्पद संधि थी।' 

ट्रंप ने कहा, 'बहुत कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। वे प्रतिबंध बहुत बड़े हैं।और वे आगे उससे भी बड़े होंगे लेकिन जैसा कि आपको मालूम है, ईरान पर प्रतिबंध लागू होने वाले हैं। ईरान उससे बहुत अधिक प्रभावित होगा।'

jyoti choudhary

Advertising