गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 और निफ्टी 60 अंक लुढ़का

Wednesday, Dec 05, 2018 - 09:19 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। आज के कारोबीर की शुरूआत में सेंसेक्स 171.07 अंक यानि 0.47 फीसदी गिरकर 35,963.24 पर खुला वहीं निफ्टी 60.95 अंक यानि 0.56 फीसदी गिरकर 10808.55 पर खुला । बाजार में कल बिकवाली का दबाव साफ दिखाई दिया। सेंसेक्स 100 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है। निफ्टी भी मामूली कमजोरी के साथ 10870 के करीब बंद हुआ है यानी ये लगभग फ्लैट बंद हुआ है। खुलने के कुछ समय बाद ही सेंसेक्स 200 अंक टूट गया था वहीं निफ्टी भी गिरावट के साथ कोरोबार कर रहा है। 

अमरीकी बाजार में भारी गिरावट, डाओ 800 अंक टूटा
ग्लोबल संकेत बेहद खराब नजर आ रहे हैं। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 799.36 अंक यानि 3.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,027.07 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 283.09 अंक यानि 3.80 फीसदी की गिरावट के साथ 7158.43 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 90.31 अंक यानि 3.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,700.06 के स्तर पर बंद हुआ है।

इन स्टॉक में दिखी गिरावट
मेटल स्टॉक्स में बिकवाली के भारी प्रेशर के चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.21 फीसदी कमजोर बना हुआ है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 2.10 फीसदी, टाटा स्टील में 1.41 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.40 फीसदी, वेदांता में 1.30 फीसदी की गिरावट बना हुई है।

Isha

Advertising