बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 11100 के पार, सैंसेक्स 36240 के करीब

Monday, Jan 29, 2018 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से आज शेयर बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। फरवरी सीरीज की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए शानदार रही है। निफ्टी ने 11,122.65 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर छुआ है, तो सैंसेक्स ने 36,284.11 के नए रिकॉर्ड स्तर तक दस्तक दी। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

ऑटो, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 27,491 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

आज के टॉप गेनर 
APLLTD    
DEN    
SUPREMEIND    
DMART    
RAJESHEXPO


आज के टॉप लुसर
VAKRANGEE     
GET&D     
CENTURYPLY     
KAJARIACER     
NIITTECH
 

Advertising