रिपोर्ट में खुलासाः सिर्फ 1% धनवानों के पास दुनिया की आधी दौलत

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया में अमीरी और गरीबी की खाई को उजागर करने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक महज 1 फीसदी धनवानों के पास दुनिया की आधी दौलत है। क्रेडिट सुइस ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक अमीर 1 फीसदी लोगों के पास 106 ट्रिल्यन ब्रीटिश पाउंड (90,93,210 अरब रुपए) की संपत्ति है यानी अमरीका की अर्थव्यवस्था का करीब आठ गुना। 10 फीसदी दौलतमंद लोगों के पास दुनिया की 87.8 फीसदी संपत्ति है।

रिपोर्ट के मुताबिक आमिर और गरीबों के बीच आ रही असमानता 2008 में बदली और इसके बाद से हर साल बढ़ती गई। इसी असमानता का नतीजा है कि दुनिया में करोड़पतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 2000 के बाद दुनिया में करोड़पतियों की संख्या 170 फीसदी बढ़कर 3.6 करोड़ हो चुकी है। दूसरी और दुनिया की आधी गरीब आबादी (3.5 अरब) के पास केवल 2.7 फीसदी संपत्ति है, जोकि 2010 के बाद पिछले साल तेजी से बढ़ा और 280 ट्रिल्यन डॉलर हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News