2020 तक 100 अरब डॉलर का हो जाएगा ऑनलाइन लेन-देन

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 09:38 AM (IST)

मुम्बई: ई-कॉमर्स, यात्रा एवं होटल, वित्तीय सेवाएं तथा डिजीटल मीडिया में वृद्धि के कारण उपभोक्ताओं का ऑनलाइन खर्च 2020 तक अढ़ाई गुना बढ़कर करीब 100 अरब डॉलर का हो जाने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में वीरवार को यह बात कही गई। इंटरनैट एवं आई.टी. कंपनी गूगल के सहयोग से बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप द्वारा तैयार रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

रिपोर्ट के अनुसार परिधान एवं असैसरीज, टिकाऊ उपभोक्ता इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद, खाद्य आदि जैसे उत्पादों के ई-कॉमर्स के मौजूदा 18 अरब डॉलर से बढ़कर 2020 तक 40-45 अरब डॉलर के हो जाने का अनुमान है। इसके अलावा इस दौरान यात्रा एवं होटलों पर डिजीटल खर्च 11 अरब डॉलर से बढ़कर 20 अरब डॉलर, वित्तीय सेवाओं का ऑनलाइन लेन-देन 12 अरब डॉलर से बढ़कर 30 अरब डॉलर तथा डिजीटल मीडिया के 20 करोड़ डॉलर से बढ़कर 57 करोड़ डॉलर का हो जाने का अनुमान है। 

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 4 साल में ऑनलाइन यूजरों की संख्या दोगुनी होकर 43 करोड़ हो चुकी है। इन्हें सस्ते स्मार्टफोन, सस्ता डाटा और अधिक मोबाइल केंद्रित एवं स्थानीयता आधारित सामग्रियों की उपलब्धता के कारण हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News