ऑनलाइन धोखाधड़ी: ब्रिटेन, भारत ने मिलकर 6 शहरों में 10 संदिग्ध कार्यालयों पर छापे

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 06:50 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन और भारत के सुरक्षा बलों ने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सेवा संबंधी धोखाधड़ी के अपराधों के खिलाफ हाल ही में संयुक्त अभियान के तहत भारत के छह शहरों में 10 संदिग्ध कार्यालयों पर छापेमारी की है। ब्रिटेन के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

धोखाधड़ी संबंधी मामलों के लिये ब्रिटेन की राष्ट्रीय एजेंसी ‘सिटी ऑफ लंदन पुलिस’ ने इस सप्ताह बताया कि उसने इन कंपनियों के द्वारा ब्रिटेन के लोगों के साथ धोखाधड़ी किये जाने की सूचना भारतीय समकक्ष सीबीआई के साथ साझा की है। ब्रिटिश एजेंसी ने बताया कि सीबीआई ने इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

सिटी ऑफ लंदन पुलिस के टेंपररी डिटेक्टिव चीफ सुपरिटेंडेंट एलेक्स रुथवेल ने कहा, ‘हम केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से इस प्रवर्तन कार्रवाई का स्वागत करते हैं और भारतीय अदालतों के माध्यम से अपराधियों को न्याय दिलाने के उनके प्रयासों का समर्थन करेंगे।’

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News