ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियां जुलाई में 9 फीसदी बढ़ी: रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंक और बीमा क्षेत्र में नियुक्तियों में तेजी से ऑनलाइन नियुक्ति के क्षेत्र में जुलाई महीने में 9 फीसदी की तेजी आई। नियोक्ता आने वाले दिनों को लेकर भी आशान्वित हैं पर साथ में सतर्कता भी बरत रहे हैं। नौकरी डाट काम का ‘नौकरी जॉब स्पीक’ सूचकांक इस वर्ष जुलाई महीने में 2,101 रहा जो जुलाई 2017 के 1,928 के मुकाबले 9 फीसदी अधिक है। सूचकांक में जून और मई महीने में क्रमश: 9 फीसदी और 11 फीसदी की वृद्धि हुई है।

कंपनी के मुख्य बिक्री अधिकारी वी सुरेश ने कहा, ‘‘वाहन, वाहनों से जुड़ी सहायक इकाइयां, रीयल एस्टेट, निर्माण तथा बैंक, वित्तीय सेवा तथा बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र लगातार वृद्धि को गति दे रहे हैं। हमारा अनुमान है कि रोजगार बाजार सतर्कता के साथ आशावादी रुख रखेगा और आने वाले महीनों में इसमें तेजी की संभावना है।’’ पिछले महीने नियुक्ति गतिविधियों को बीमा, बैंक तथा वित्तीय सेवा जैसे क्षेत्रों से गति मिली और इन क्षेत्रों में वृद्धि क्रमश: 34 फीसदी और 21 फीसदी रही।

जिन अन्य उद्योगों में नियुक्ति गतिविधियों में तेजी देखी गई, उसमें औद्योगिक उत्पाद / भारी मशीनरी (23 फीसदी), निर्माण / इंजीनियरिंग (20 फीसदी), रीयल एस्टेट (28 फीसदी), बीपीओ / आईटीईएस (6 फीसदी) तथा तेल एवं गैस (11 फीसदी) शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार नेतृत्व भूमिका मे 16 साल से अधिक अनुभव रखने वाले कर्मचारियों की श्रेणी में नियुक्ति गतिविधियां 12 फीसदी बढ़ी। वहीं प्रवेश स्तर पर 0 से 3 साल तक का अनुभव रखने वाले लोगों में नियुक्ति गतिविधियों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं 4 से 7 साल का अनुभव रखने वालों के मामले में वृद्धि दर 9 फीसदी रही।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News