नए साल के दिन OYO को बुकिंग से 110 करोड़ रुपए की कमाई, 10 लाख लोगों ने की बुकिंग

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्लीः आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो के संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने कहा है कि नववर्ष 2022 का जश्न मनाने के लिए 10 लाख से अधिक लोगों ने उनके मंच के जरिए पांच लाख से अधिक रातों के लिए कमरे बुक किए। कंपनी के वैश्विक मंच के जरिए हुई इन बुकिंग के जरिए सप्ताहांत में करीब 110 करोड़ रुपए की कुल बुकिंग राशि प्राप्त हुई।

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नए साल की पूर्व संध्या के लिए 58 प्रतिशत बुकिंग उसी दिन की गई थी। उन्होंने लिंक्डइन पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘इस नए साल में हमारे साथ पांच लाख से अधिक रातों के लिए कमरे बुक करने वाले दस लाख से अधिक लोगों को धन्यवाद। ओयो में हम सभी के लिए यह एक व्यस्त नया साल था।’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘2021 की बुकिंग, अप्रैल, 2020 के बाद महामारी के दौरान 90 सप्ताहांत में सबसे अधिक थी और इससे दुनियाभर में हमारे मंच के जरिए करीब 110 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News