फुटकर मांग के कारण पामोलीन तेल कीमतों में तेजी

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी में मजबूती के रुख के साथ फुटकर विक्रेताआें की मांग में आई तेजी के बाद दिल्ली के थोक तेल तिलहन बाजार में आज पामोलीन तेल की कीमतों में 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई।  

हालांकि सीमित सौदों के बीच अखाद्य तेलों की कीमतें सीमित दायरे में घट-बढ़ के बाद लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि फुटकर विक्रेताआें की मांग में तेजी आने के अलावा मजबूत वैश्विक रुख के कारण मुक्यत: पामोलीन तेल की कीूमतों में तेजी आई।  

राष्ट्रीय राजधानी में पामोलीन (आरबीडी) और पामोलीन (कांडला) तेलों की कीमतें 50-50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 6,050 रुपए और 6,100 रुपए प्रति क्विंटल बंद हुई जबकि कच्चा पाम तेल (एक्स कांडला) की कीमत समान अंतर की तेजी के साथ 4,650 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News