तेल कंपनियों ने 365 दिन में कमाए 68 हजार करोड़, मोदी सरकार के पास नहीं है प्राइवेट का हिसाब

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं लेकिन सरकारी तेल कंपिनयों के खजाने भर रहे हैं। लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने 2017-18 के दौरान सरकारी तेल कंपनियों के कारोबार, लाभ और सामाजिक दायित्व पर खर्च का ब्यौरा मांगा था।

तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 11 सरकारी कंपनियों ने 12.92 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर 68,598 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया। इनमें से 9 तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियां हैं जिनका मुनाफा 68035.39 करोड़ रुपए रहा है।

सरकार के पास नहीं निजी कंपनी के मुनाफे का कोई हिसाब 
प्रधान ने बताया कि निजी पेट्रोलियम कंपनी के मुनाफे का ब्यौरा सरकार नहीं रखती है। सरकार ने पिछले साल एक जुलाई से एक देश एक कर व्यवस्था के साथ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू किया था किंतु राज्य सरकारों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण डीजल और पेट्रोल को इस दायरे में अभी तक नहीं लाया जा सका है। लोकसभा में रखे गए ब्यौरे के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) ने 2017-18 में 5,09,842 करोड रुपए का कारोबार कर 21,346 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया। 

कंपनी ने वर्ष के दौरान कुल लाभ में से सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) मद में 331.05 करोड रुपए व्यय किए। सरकारी क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने 2,77,162 करोड़ 23 लाख रुपए का व्यवसाय कर 7919.34 करोड़ रुपए का लाभ कमाया और 166.02 करोड़ रुपए का खर्च सामाजिक जिम्मेदारी पर किया। तेल विपणन क्षेत्र की ही हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने 2,44,085 करोड 12 लाख रुपए के कारोबार पर 6357.07 करोड़ रुपए की शुद्ध आय की। कंपनी ने 156.87 करोड़ रुपए सामाजिक दायित्व पर व्यय किए।  

गेल इंडिया को हुआ 4618 करोड का लाभ
तेल खोज और दोहन क्षेत्र की आयल ऐंड नैचुरल गैस कोरर्पोरशन ने 85,004 करोड़ रुपए के कारोबार पर 19,945 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया और 503 करोड़ 44 लाख रुपए सीएसआर मद में खर्च किए। गेल इंडिया लिमिटेड ने 53690 करोड़ रुपए के कारोबार पर 4618 करोड रुपए का लाभ अर्जित किया और 91.65 करोड़ रुपए सीएसआर पर व्यय किए। मंगलोर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड ने 48450.58 करोड़ रुपए के टर्नओवर पर 2224.12 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया और 33.87 करोड़ रुपए सीएसआर पर खर्च किए।

इन कंपनियों को भी हुआ लाभ
चेन्नई पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने 44134.81 करोड़ रुपए की आमदनी पर 912.93 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया और 9.18 करोड़ रुपए सीएसआर पर व्यय किए। नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड ने 15922 करोड़ के कारोबार पर 2045 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया और 46.24 करोड़ रुपए सीएसआर मद में खर्च किए। आयल इंडिया लिमिटेड ने 10656.47 करोड़ रुपए के टर्नओवर पर 2667.93 करोड़ रुपए का खरा मुनाफा कमाया और 100.58 करोड़ रुपए सामाजिक दायित्व पर व्यय किए। बामेर लारी ऐंड कंपनी लिमिटेड ने 1830.14 करोड़ रुपए के कारोबार पर 184.82 करोड़ का मुनाफा कमाया। कंपनी का सीएसआर पर खर्च 4.38 करोड़ रुपए रहा। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को 1787.58 करोड़ रुपए के कारोबार पर 377.87 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ और उसने 14.74 करोड़ रुपए सीएसआर पर खर्च किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News