उड़ानों की संख्या 1,300 पर, यात्रियों की 1.32 लाख के पार

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्णबंदी के बाद से पहली बार गुरुवार को घरेलू उड़ानों की संख्या 1,300 के पार और हवाई यात्रियों की संख्या 1.32 लाख के पार पहुंच गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कल रिकॉर्ड 1,308 उड़ानें रवाना हुईं। इन उड़ानों में कुल 1,32,293 यात्रियों ने सफर किया जो पूर्णबंदी के बाद का नया रिकॉर्ड है। पूर्णबंदी के दौरान 25 मार्च से देश में सभी प्रकार की नियमित यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई से घरेलू यात्री उड़ानें दुबारा शुरू की गई हैं। 

पहले कोविड-पूर्व की तुलना में एक-तिहाई उड़ानों की अनुमति दी गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर अब 60 प्रतिशत कर दिया गया है। कोविड-19 महामारी से पहले देश में रोजाना औसतन तीन हजार उड़ानें रवाना होती थीं जिनमें तीन लाख के करीब यात्री सफर करते थे। यात्रियों की संख्या कम रहने के कारण विमान सेवा कंपनियां अभी 60 फीसदी उड़ानों का भी परिचालन नहीं कर रही हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News