होम क्रेडिट के ग्राहकों की संख्या 50 लाख के पार, अकेले 2017 में जोड़े 40 लाख

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्लीः गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की ग्राहकों की संख्या देश में परिचालन शुरू करने के पांच साल में 50 लाख के पार हो गई है। उल्लेखनीय है कि कंपनी घरेलू उपकरणों, मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन, लैपटॉप इत्यादि के लिए ऋण और आसान किस्तों में भुगतान की पेशकश करती है। इसके साथ ही छोटी राशि का ऋण भी प्रदान करती है।

कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि होम क्रेडिट ने भारत में 2012 में अपना परिचालन शुरू किया था। 2016 में देशभर में उसके ग्राहकों की संख्या 10 लाख के ऊपर थी। कंपनी का दावा है कि उसने एक साल में अन्य 40 लाख ग्राहकों को जोड़ा है।होम क्रेडिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पावेल माको ने कहा, यह हमारे लिए सरल, पारदर्शी और सुलभ वित्तीय समाधान प्रदान करने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम विश्वास बरकार रखने और नई पहल शुरू करने वमें हमारी सहायता करने के लिए ग्राहकों के आभारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News