10 करोड़ के करीब पहुंची क्रेडिट कार्ड की संख्या, दिसंबर 2023 में टूटे रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 11:26 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बैंकों द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़कर 10 करोड़ के करीब पहुंच गई है। दिसंबर में सर्वा​धिक 19 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में बैंकिंग तंत्र में कुल 9.79 करोड़ क्रेडिट कार्ड थे। वर्ष 2023 में 1.67 करोड़ नए क्रेडिट कार्ड जारी किए गए जबकि 2022 में 1.22 करोड़ क्रेडिट कार्ड जोड़े गए थे।

बीते पांच साल के दौरान क्रेडिट कार्ड के चलन में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। दिसंबर 2019 में करीब 5.55 करोड़ कार्ड चलन में थे जो दिसंबर 2023 में करीब 77 फीसदी बढ़कर 9.79 करोड़ हो गए। बैंकों के क्रेडिट कार्ड की बिक्री पर जोर देने और लोगों की जीवनशैली में आए बदलाव से क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ा है।

केयरऐज में एसोसिएट डाइरेक्टर सौरभ भालेराव ने कहा, ‘बैंकों के क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा देने और ग्राहकों के बीच खर्च के रुझान में बदलाव से क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ा है। बैंक लोगों को उनकी पात्रता के आधार पर क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं। पहले क्रेडिट कार्ड लेना आसान नहीं था। बैंक कई तरह के क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं जिससे कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़ी है। हालांकि अब क्रेडिट कार्ड जारी करने की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है।’

भालेराव ने कहा कि ‘जीरो कॉस्ट ईएमआई’ जैसी सुविधा के कारण भी ग्राहकों के बीच क्रेडिट कार्ड की मांग बढ़ी है। निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में शीर्ष पर है। कुल चलन में रहने वाले क्रेडिट कार्ड में इस बैंक के कार्ड की संख्या 1.98 करोड़ है, जो नवंबर में 1.95 करोड़ थी। इस हफ्ते की शुरुआत में एचडीएफसी बैंक ने कहा था कि जनवरी में उसने 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड के आंकड़े को छू लिया है।

दिसंबर 2023 तक एसबीआई कार्ड के कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 1.84 करोड़ थी। आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड की संख्या बढ़कर 1.64 करोड़ पहुंच गई जबकि ऐ​क्सिस बैंक द्वारा जारी किए गए कुल कार्ड की संख्या 1.35 करोड़ थी।

इस बीच क्रेडिट कार्ड से खर्च बढ़कर दिसंबर 2023 में 1.65 लाख करोड़ रुपए रहा, जो नवंबर में 1.61 लाख करोड़ रुपए था। हालांकि क्रेडिट कार्ड से पॉइंट ऑफ सेल लेनदेन में कमी आई और दिसंबर में यह 58,300.18 करोड़ रुपए रहा लेकिन ई-कॉमर्स भुगतान बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो नवंबर में 1.02 लाख करोड़ रुपए था। कुल मिलाकर सालाना आधार पर क्रेडिट कार्ड से लेनदेन 32 फीसदी बढ़ा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News