कम्पनी रिजल्टः एनटीपीसी और आईजीएल का मुनाफा बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2016 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कम्पनी एन.टी.पी.सी. लिमिटेड का एकल शुद्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 4.08 फीसदी बढ़कर 2369.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 2276.50 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

कम्पनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल- जून तिमाही में एकल आधार पर उसके राजस्व में 10.89 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के 17333.91 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 19220.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आलोच्य तिमाही में उसके विद्युत उत्पादन कारोबार का राजस्व 17,126.81 करोड़ रुपए के मुकाबले 11.62 फीसदी बढ़कर 19116.20 करोड़ रुपए और अन्य कारोबार का राजस्व 23.75 करोड़ रुपए से बढ़कर 34.67 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं, उसके गैर आवंटित कारोबार का राजस्व 183.35 करोड़ रुपए से घटकर 69.93 करोड़ रुपए पर आ गया। इस दौरान उसने कुल 64.56 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 58.69 अरब यूनिट से करीब 10 फीसदी अधिक है। उसके कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों का प्लांट लोड फैक्टर (पी.एल.एफ.) राष्ट्रीय पी.एल.एफ. 63.56 प्रतिशत से अधिक 81.35 प्रतिशत पर पहुंच गया। 

आईजीएलः मुनाफा 44.4% बढ़ा, आय मामूली घटी

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में आई.जी.एल. का मुनाफा 44.4 फीसदी बढ़कर 148 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में आई.जी.एल. का मुनाफा 102.3 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में आई.जी.एल. की आय 0.2 फीसदी घटकर 899.6 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में आई.जी.एल. की आय 902 करोड़ रुपए रही थी। 

साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में आई.जी.एल. का एबिटडा 204.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 259.6 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में आई.जी.एल. का एबिटडा मार्जिन 22.6 फीसदी से बढ़कर 28.9 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News