NTPC का अगस्त महीने में बेहतर प्रदर्शन, बिजली उत्पादन में 12.55% वृद्धि

Saturday, Sep 02, 2017 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बडी बिजली उत्पादक कंपनी एन.टी.पी.सी. का बिजली उत्पादन के मामले में इस साल अगस्त महीने में प्रदर्शन बेहतर रहा है। माह के दौरान कंपनी के बिजली उत्पादन में इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने की तुलना में 12.55 फीसदी प्रतिशत की वृद्धि हुई है। माह के दौरान कंपनी का कुल उत्पादन 22.347 अरब यूनिट रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 19.855 अरब यूनिट था।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि अगस्त 2017 में प्लांट लोड फैक्टर (पी.एल.एफ.) में 5.58 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी के बिजली घरों का पी.एल.एफ. 80 प्रतिशत से अधिक है। पी.एल.एफ. वास्तविक उत्पादन और अधिकतम उत्पादन क्षमता का अनुपात है। इस दौरान कंपनी की हिमाचल प्रदेशल स्थित 800 मेगावाट क्षमता की कोलडैम पनबिजली परिेयोजना से उत्पादन उसकी अधिकतम क्षमता पर हुआ।

सरकार के अक्षय उर्जा पर जोर के साथ कंपनी के सौर उर्जा संयंत्रों से उत्पादन आलोच्य महीने में 45.5 करोड यूनिट रहा जो पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले तीन गुना अधिक है। कंपनी के सौर उर्जा संयंत्रों की क्षमता 870 मेगावाट है। एन.टी.पी.सी. की कुल उत्पादन क्षमता फिलहाल 51,676 मेगावाट है। इसमें संयुक्त उद्यम और अनुषंगी इकाइयों की 7,216 मेगावाट की क्षमता शामिल है।
      

Advertising