NSE ने अयोग्य ठहराये निदेशकों पर शेयर बाजारों से मांगा स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 09:46 AM (IST)

मुंबईः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कहा कि अयोग्य ठहराये गये निदेशकों को बोर्ड में बनाये रखने को लेकर कई कंपनियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।  निदेशकों को अयोग्य घोषित करने की सरकार की कारवाई को संदिग्ध मुखौटा कंपनियों के खिलाफ कारवाई के तौर पर देखा जा रहा है। बीते दिनों अवैध पूंजी के प्रवाह के खिलाफ लड़ाई के हिस्से के रूप में वाणिज्य मंत्रालय ने मुखौटा कंपनियों से जुड़े होने के कारण एक लाख से ज्यादा निदेशकों को अयोग्य ठहराया था।

फैसले के बाद भी कई कंपनियों ने अयोग्य ठहराये गये निदेशकों की बोर्ड में बनाये रखा है, जिसको लेकर एनएसई ने कंपनियों से स्पष्टीकरण देने को कहा है। शेयर बाजार के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम इस बात की पुष्टि करते है कि एनएसई ने संबंधित कंपनियों को पत्र भेजा है और इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। यह प्रतिक्रिया उस सवाल से संबंधित हैं, जिसमें शेयर बाजार से पूछा गया था कि उसमें सूचीबद्ध 200 के करीब कंपनियों के मंत्रालय द्वारा अयोग्य ठहराये गये निदेशक क्या बोर्ड में बने रह सकते हैं इस मुद्दे पर विचार किया जाना चाहिये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News