बाजार में अब नहीं दिखेगी सबसे ज्यादा बिकने वाली यह कार, Maruti बंद कर रही है बिक्री

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 12:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी लोकप्रिय कार Alto K10 को अगले महीने से बंद करने जा रही है। 10 साल पहले लॉंच हुई  यह कार अपनी कीमत और जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से लोगों की पहली पसंद बन गई थी लेकिन अब यह बाजार में नहीं दिखेगी। खबरों की मानें तो कंपनी ने डीलर्स सेAlto K10 की बुकिंग लेना भी बंद कर दिया है। वहीं कई डीलर्स जिनके पास अपना पुराना स्टॉक है उसे भी डीलर्स ने क्लियर कर दिया है। 

PunjabKesari

Alto K10 की बिक्री बंद होने की मुख्य वजह यह है कि इसमें अभी भी BS4 इंजन का इस्तेमाल हो रहा है जबकि कंपनी अपनी ज्यादातर कारों को BS6 इंजन में अपग्रेड कर चुकी है। इसके अलावा Suzuki इस कार में BS6 एमिशन नॉर्म्स को अपग्रेड नहीं करेगी जिसके चलते इसकी बिक्री बंद करने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं बचता है। दरअसल कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी नई कार एस-प्रेसो को लॉन्च किया था, माना जा रहा है कि यह ऑल्टो और वैगन-आर के बीच का स्पेस भरेगी।

PunjabKesari

कीमत की बात करें तो मारुति ऑल्टो के10 का दाम वर्तमान में 3.61 लाख रुपये से शुरू होता है जो 4.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है। लेकिन पिछले आई कंपनी की S-Presso की बात करें तो इसकी कीमत 3.70 लाख रुपये से लेकर 4.99 लाख रुपये तक जाती है, और यह Alto K10 से सिर्फ 9 हजार रुपये ही महंगी है. ऐसे में ग्राहक Alto K10 छोड़कर नई S-Presso की तरफ ही मूव करेंगे। वहीं 800सीसी इंजन वाली बीएस6 ऑल्टो की प्राइस 2.95 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है। वहीं एस-प्रेसो की कीमत 3.71 लाख से 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

PunjabKesari

Alto K10 में BS4, 998cc K10B पेट्रोल इंजन लगा है 67 bhp का पावर और 90 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल मोड पर यह कार 23.95kmpl की माइलेज देती है जबकि CNG मोड पर यह कार 32.26 km/kg की माइलेज देती है. परफॉरमेंस के मामले में Alto K10 एक जबरदस्त कार के रूप में जानी जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News