अब सिक्का बिल्डर भी दिवालिया होने की कतार में

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 11:50 AM (IST)

नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा के बिल्डरों की दिवालिया प्रक्रिया शुरू होने की लिस्ट में अब सिक्का बिल्डर का नाम भी जुड़ गया है। सिक्का की दिवालिया प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आईआरपी नियुक्त कर दिया गया है। 9 फरवरी तक इस बिल्डर के बायर्स को अपना क्लेम फॉर्म भरकर आईआरपी (इंटेरिम रेजॉलूशन प्रफेशनल) के पास जमा करना है इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। 
 
आम्रपाली, जेपी के बाद शहर से आए-दिन कोई-न-कोई बिल्डर एनसीएलटी (नैशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल) में किसी-न-किसी केस में जा रहा है। इसी के चलते अब सिक्का बिल्डर की दिवालिया प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए अनूप कुमार को आईआरपी नियुक्त किया गया है। 

हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि किस केस के मामले में यह प्रक्रिया शुरू हुई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक 9 फरवरी तक सिक्का बिल्डर के बायर्स को अपना क्लेम फॉर्म भरकर आईआरपी के पास जमा करना होगा। इसके 6 महीने तक आईआरपी इसके प्रॉजेक्टों की समीक्षा करेंगे और उसके आगे की प्रक्रिया उसके बाद शुरू होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News