अब UPI पेमेंट्स को EMI में चुकाएं, NPCI की नई योजना

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI को क्रेडिट पेमेंट के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट लाइन को UPI से लिंक कर उच्च मूल्य के लेनदेन को EMI में बदल सकेंगे।

कैसे काम करेगा?

जैसे कार्ड पेमेंट पर PoS टर्मिनल पर EMI विकल्प मिलता है, वैसे ही UPI पेमेंट पर भी यूजर्स को तुरंत EMI चुनने का विकल्प मिलेगा। इससे क्रेडिट कार्ड न रखने वाले यूजर्स भी फाइनेंसिंग का लाभ उठा सकेंगे।

कब आएगी सुविधा?

UPI पर EMI सुविधा अभी लाइव नहीं हुई है। लागू होने के बाद यह फीचर UPI पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन बढ़ाने में मदद करेगा।

क्यों जरूरी है?

रुपे क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट लाइन्स UPI पर तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। कई बैंक Navi और Paytm जैसी फिनटेक कंपनियों के साथ मिलकर यूजर्स को क्रेडिट लाइन्स दे रहे हैं।

फिनटेक कंपनियों की तैयारी

  • Navi के सीईओ राजीव नरेश ने कहा कि अगले वर्जन में ग्राहक QR कोड स्कैन करते समय पेमेंट्स को EMI में बदल सकेंगे।
  • PayU के सीईओ अनिर्बान मुखर्जी के अनुसार, EMI जैसी सुविधाओं के आने से UPI एक पूरी पेमेंट सिस्टम के रूप में और अधिक उपयोगी और सुविधाजनक बन जाएगा।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News