नोटबंदी: डिजिटल भुगतान माध्यमों को अच्छी बढ़त

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में नोटबंदी लागू होने के बाद मोबाइल वालेट, यूएसएसडी और रुपे कार्ड जैसे डिजिटल भुगतान माध्यमों के उपयोग और इनसे लेन-देन में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 8 नवंबर को जहां यूएसएसडी के माध्यम से मात्र 97 लेन-देन होते थे वहीं 25 दिसंबर को यह 5135 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5078 की संख्या पर पहुंच गए।  

गौरतलब है कि यूएसएसडी मुख्य तौर पर फीचर फोन से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने के काम आने वाली सुविधा है। आलोच्य अवधि में इससे होने वाले लेन-देन 4061 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ रुपए से 46 करोड़ रुपए प्रतिदिन तक पहुंच गए हैं।  माईगवइंडिया की आेर से किए गए ट्वीटों में कहा गया है कि यूएसएसडी के माध्यम से लेन-देन में वृद्धि भारत के डिजिटल भुगतान के पक्ष में एकमत खड़े रहना दर्शाती है।  इसी प्रकार यूपीआई के माध्यम से भी लेनदेन में बढ़ोतरी हुई है।

स्मार्टफोन से उपयोग की जाने वाली यूपीआई सुविधा से इस अवधि में लेनदेन में 1342 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 8 नवंबर को जहां यह संख्या 3721 प्रतिदिन थी वहीं 25 दिसंबर को यह आंकड़ा 53648 हो गया। पहले जहां इस माध्यम से 1.93 करोड़ रुपए प्रतिदिन लेन-देन होता था 25 दिसंबर को यह 647 प्रतिशत बढ़कर 14 करोड़ रुपए हो गया। इसमें कहा गया है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां ‘डिजिधन मेला’ में कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।  

सरकार के आंकड़ों के अनुसार आठ नवंबर के मुकाबले 25 दिसंबर को रुपे कार्ड से लेन-देन 446 प्रतिशत बढ़कर प्रतिदिन 21 लाख और मोबाइल वालेट से 210 प्रतिशत बढ़कर 67 लाख हो गए हैं। गौरतलब है कि सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इसके बाद डिजिटल भुगतान में तेज वृद्धि दर्ज की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News