रिपोर्ट में खुलासाः भारत ही नहीं, नीरव मोदी ने हांगकांग-दुबई में भी लिया था लोन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 04:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पंजाब नैशनल बैंक में 13000 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला करने वाले देश से फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बारे में नए नए खुलासे हो रहे हैं। पीएनबी की तरफ से जांच एजेसियों को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी ने बैंक की हांगकांग और दुबई स्थ‍ित शाखा से भी लोन के लिए अप्लाई किया था जो मंजूर हो गया था।

PunjabKesari

बैंक शाखाओं ने वापस ली सुविधा
रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड लिमिटेड हांगकांग और फायरस्टार डायमंड एफजेडई दुबई को पीएनबी की हांगकांग और दुबई की शाखाओं से लोन सुविधा मिली थी। लेकिन जांच होने के बाद इन दोनों कंपनियों को इन शाखाओं से उधार लेने की सुविधा वापस ले ली गई। आंतरिक जांच में नीरव मोदी समूह के दुबई और हांगकांग के खातों से लेन देन में धोखाधड़ी के निशान नहीं मिले हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट में लगाए ये आरोप
162 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रैडी हाउस शाखा के कुछ कर्मचारियों ने नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी की कंपनियों को कई वर्ष तक विदेश से माल आयात के लिए फर्जी गारंटी पत्र जारी किए। इस मामले की सीबीआई लगातार जांच कर रही है। इसके लिए उसने इंटरपोल से भी संपर्क साधा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News