दुनियां के टॉप-10 अमीरों में कोई भारतीय नहीं, मुकेश अंबानी भी हुए लिस्ट से बाहर

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 12:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स दुनिया के 500 अमीरों की रैंकिंग बताता है, जो हर रोज अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के बाद नेटवर्थ के आधार पर तय होती है। इस बार पेश की गई अमीरों की लिस्ट में दुनिया के 500 बड़े अमीरों में कुल 19 भारतीय शामिल हैं लेकिन टॉप-10 में कोई नहीं है। अंबानी पिछले साल जैक मा को पीछे छोड़ एशिया के सबसे बड़े अमीर बने, मा अब 19वें नंबर पर जबकि मुकेश अंबानी इस बार 12वें नंबर पर है।
PunjabKesari
जुलाई 2018 में मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े अमीर बन गए थे। उन्होंने चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर और चेयरमैन जैक मा को पीछे छोड़ दिया था। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में जैक मा फिलहाल 19वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 41.6 अरब डॉलर (2.95 लाख करोड़ रुपए) है। वो चीन के सबसे बड़े अमीर हैं।
PunjabKesari
इस कारण हुआ मुकेश अंबानी को फायदा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार 3 तिमाही से रिकॉर्ड प्रदर्शन कर रही है। 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ। इतना तिमाही मुनाफा कमाने वाली वो देश की पहली निजी कंपनी है। फरवरी 2018 से अब तक रिलायंस के शेयर ने 33% का रिटर्न दिया है। इससे मुकेश की नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हुआ। वो रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।
PunjabKesari
टॉप-50 में 2, टॉप-100 में 4 भारतीय
बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी के बाद विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी दूसरे भारतीय हैं। उनकी रैंक 46वीं और नेटवर्थ 19.3 अरब डॉलर (1.37 लाख करोड़ रुपए) है। अगला नंबर आर्सेलर मित्तल स्टील के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल का है। इंडेक्स में 80वें नंबर पर शामिल मित्तल के पास 14.9 अरब डॉलर (1.05 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ है। एचसीएल के फाउंडर शिव नडार की 85वीं रैंक और नेटवर्थ 14.5 अरब डॉलर (1.02 लाख करोड़) है।
PunjabKesari
जेफ बेजोस अभी भी टॉप पर
अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस लंबे समय से दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। उनकी नेटवर्थ 135 अरब डॉलर (9.58 लाख करोड़ रुपए) है। यह ब्लूमबर्ग इंडेक्स में शामिल 9 भारतीयों की नेटवर्थ के बराबर है। इंडेक्स में दूसरे नंबर पर शामिल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की नेटवर्थ 98.2 अरब डॉलर (6.97 लाख करोड़ रुपए) है। यह बेजोस से 2.61 लाख करोड़ रुपए कम है। वहीं गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के प्रेसिडेंट सर्गे ब्रिन की नेटवर्थ 53.2 अरब डॉलर (3.77 लाख करोड़ रुपए) है। बिलेनियर इंडेक्स में वो 10वें नंबर पर हैं। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 37,000 करोड़ रुपए का इजाफा होने पर वो ब्रिन के बराबर पहुंच जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News