बैंकों में नकली मुद्रा जमा होने का कोई रिकार्ड नहीं: RBI

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकों में जमा किए गए 500, 1,000 रुपए के चलन से वापस लिए गए नोटों में नकली मुद्रा होने का कोई रिकार्ड नहीं है। रिजर्व बैंक ने मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गालगली द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। गालगली ने जानना चाहा था कि 10 दिसंबर 2016 तक बैंकों में 500, 1,000 रुपए के चलन से हटाए गए कितने नकली नोट जमा किए गए। इसके जवाब में रिजर्व बैंक ने कहा कि उसके पास एेसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने नोटबंदी से पहले बैंक और सरकार के बीच हुए विचार विमर्श के बारे में जानकारी देने से इनकार किया था। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी। यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी नोटबंदी से पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार और वित्त मंत्रालय के साथ विचार विमर्श के बारे में जानकारी देने से इनकार कर किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News