CONSUMER FORUM: पति की मौत के बाद नहीं दिया क्लेम, अब LIC देगी हर्जाना

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 11:50 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः जिला उपभोक्ता फोरम ने एक याचिकाकर्त्ता को राहत देते हुए लाइफ इंश्योरैंस कारर्पोशन ऑफ इंडिया (एल.आई.सी.) कम्पनी को आदेश दिया है कि उसके पति की मृत्यु संबंधी इंश्योरैंस की राशि 10 लाख रुपए सहित 10 हजार रुपए हर्जाना मुआवजा 30 दिन में अदा करे, नहीं तो सारी राशि 9 प्रतिशत ब्याज सहित अदा करनी होगी।

PunjabKesari

क्या है मामला  
याचिकाकर्त्ता परमजीत कौर विधवा गुरनाम सिंह निवासी गांव मछराए तहसील बटाला जिला गुरदासपुर ने फोरम समक्ष याचिका दायर की थी कि उसके पति गुरनाम सिंह ने 28-10-2013 को लाइफ इंश्योरैंस कम्पनी बटाला शाखा के माध्यम से अपना 10 लाख रुपए का बीमा करवाया था जिसके लिए 37595 रुपए की किश्त अदा की गई तथा इंश्योरैंस कम्पनी ने उसे पालिसी नंबर 473806328 जारी की। 

PunjabKesari

इस इंश्योरैंस पालिसी में उसे उसके पति ने अपना वारिस बनाया था। इंश्योरैंस कम्पनी ने इंश्योरैंस पालिसी जारी करने से पहले गुरनाम सिंह का मैडीकल भी करवाया था। 6-5-2014 को उसके पति गुरनाम सिंह की मौत हो गई। उसने अपनी पति की मौत संबंधी इंश्योरैंस कम्पनी को विधिवत सूचना दी तथा जरूरी कागजात दिए। कई बार इंश्यारैंस कम्पनी कार्यालय में चक्कर लगाने तथा कई साल इंतजार करने के बाद 31-3-2017 को अपने पत्र नंबर 1855/1081 अनुसार क्लेम का भुगतान करने से इंकार कर दिया। इंश्योरैंस कम्पनी ने फोरम समक्ष अपने वकील के माध्यम से क्लेम न देने की यह दलील दी कि एक तो गुरनाम सिंह की इंश्योरैंस करवाने के एक साल के भीतर ही मौत हो गई तथा वह बहुत अधिक शराब पीता था जिस कारण मौत हुई, इसलिए इंश्योरैंस कम्पनी क्लेम अदा नहीं कर सकती।

PunjabKesari

यह कहा फोरम ने
फोरम के प्रधान नवीन पुरी ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपने दिए निर्णय में कहा कि जब इंश्योरैंस कंपनी किसी व्यक्ति की इंश्योरैंस करती है तो यह इंश्योरैंस कंपनी की जिम्मेदारी होती है। इसलिए लाइफ इंश्योरैंस कंपनी याचिकाकर्त्ता को उसके पति की मौत की इंश्योरैंस क्लेन संबंधी सारी कार्रवाई पूरी कर 30 दिन में भुगतान करे, साथ में 10 हजार रुपए हर्जाना राशि भी अदा करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News