निजी क्षेत्र के बंदरगाह जल पर्यटन को बढ़ावा दें: गडकरी

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2016 - 03:13 PM (IST)

मुंबईः केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने आज निजी बंदरगाह परिचालकों से अपील की कि वे वहां पर यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करें ताकि देश में बड़ी नौकाओं (कू्रज) से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।  यहां मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर उन्होंने कहा कि देश में जल पर्यटकों (क्रूज टूरिस्ट) की संख्या बढ़ाने के लिए सभी प्रमुख बंदरगाहों पर यात्री टर्मिनल बनाने का निर्णय किया गया है। 

देश में अभी 200 से अधिक निजी और छोट बंदरगाह हैं और उनका सभी से आग्रह है कि वे भी इसी तरह की सुविधाओं को बढ़ाएं। गडकरी ने कहा कि सरकार देश में जल क्षेत्र में पर्यटन बढ़ाने को लेकर प्रयासरत है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News