खाक छान रही थीं एजेंसियां, लंदन में अपने स्टोर के ऊपर बने फ्लैट में रुका था नीरव मोदी

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 01:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पंजाब नैशनल बैंक में करोड़ों का महाघोटाला कर देश से फरार आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को जब भारतीय एजेंसियां खोज रही थीं तब वह लंदन स्थित अपने ज्वेलरी स्टोर के ठीक ऊपर एक फ्लैट में आराम फरमा रहा था। खबरों के मुताबिक यह फ्लैट लंदन में पोस्ट मेफेयर इलाके में स्थित है।

PunjabKesari

4 बार ब्रिटेन आया और गया मोदी
एक रिपोर्ट के अनुसार नीरव मोदी हाल के महीनों में चार बार ब्रिटेन आया और यहां से गया। जबकि फरवरी में भारत में उसका पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है। लंदन में रहने के दौरान वह ओल्ड बॉन्ड स्ट्रीट स्थित अपने ज्वेलरी बुटीक 'नीरव मोदी' में भी आता रहा। यह ज्वेलरी शॉप पिछले हफ्ते बंद हुई है।

PunjabKesari

जांच एजेंसियों को दे रहा चकमा
भारतीय कोर्ट की ओर से नीरव और चौकसी की गिरफ्तारी के लिए वॉरंट भी जारी हो चुका है। 23 फरवरी को मोदी का पासपोर्ट रद्द करने के बाद भारतीय अधिकारियों ने इंटरपोल और यूके सरकार से फौरन संपर्क किया था लेकिन रेकॉर्ड्स से पता चलता है कि जानकारी होने के बावजूद नीरव मार्च में यूके से दूसरे देशों में बेरोकटोक आता-जाता रहा। बाद में वह लंदन से पैरिस भाग गया। 12 जून को नीरव लंदन से ब्रसल्ज चला गया। खबर है कि उसने यूके में शरण के लिए अर्जी भी दी है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News