सेंसेक्स, निफ्टी की उड़ान जारी, शुरुआती सत्र में बना नया रिकॉर्ड

Tuesday, Dec 29, 2020 - 01:52 PM (IST)

मुंबईः सकारात्मक घरेलू और वैश्विक कारकों के चलते निवेशकों की भावनाएं तेज होने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 228.73 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 47,582.48 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 66.50 अंक या 0.48 प्रतिशत उछलकर 13,939.70 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो में तेजी देखी गई। नेस्ले, एशियन पेंट्स और पावरग्रिड लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स सोमवार को 380.21 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,353.75 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 123.95 अंक या 0.90 प्रतिशत बढ़कर 13,873.20 पर पहुंच गया। अमेरिका में बहुप्रतीक्षित कोरोना वायरस राहत विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद एशियाई शेयरों में तेजी रही। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,588.93 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 

jyoti choudhary

Advertising