शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 10700 पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 04:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार में आज भी रफ्तार जारी रही। बाजार की शुरुआत आज कमजोर हुई लेकिन अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर पर सुलह के संकेतों से बाजार में रौनक आई। सेंसेक्स 150 अंकों की मजबूती लेकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,700 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी आज करीब 78 अंकों की बढ़त देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स भी आज 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है।

बाजार में आज सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। चीन में स्टील रिबार की कीमतों में गिरावट से मेटल शेयर टूटे। वहीं रुपये में मजबूती से सरकारी बैंको में तेजी देखने को मिली। तेल में गिरावट का फायदा तेल कंपनियों में दिखा जिसके चलते आज तेल मार्केटिंग शेयर भागे हैं।आज के कारोबार में इंफोसिस, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और गेल जैसे दिग्गजों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली जबकि हीरो मोटो, सन फार्मा, यश बैंक और भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स करीब 160 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 35,513.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 57 अंक यानि 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 10,685.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News