प्लास्टिक के इस्तेमाल पर 5000 रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2015 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एन.जी.टी.) ने चंडीगढ़ में प्लास्टिक सामग्री का इस्तेमाल करने वालों पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाने की घोषणा की है। न्यायाधिकरण ने इस शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया है। साथ ही न्यायाधिकरण ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध संबंधी उसके आदेश के कार्यान्वयन में इच्छा की कमी के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की आलोचना की है। 

एन.जी.टी. के अध्यक्ष न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा है, "चंडीगढ़ में प्लास्टिक व सम्बद्ध सामग्री के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध होना चाहिए। प्लास्टिक का इस्तेमाल किसी भी उद्देश्य से नहीं किया जा सकता।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News