अर्थव्यवस्था में गिरावट से न्यूजीलैंड 18 महीनों में दूसरी बार मंदी की चपेट में

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 03:14 PM (IST)

वेलिंगटनः सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों के नवीनतम दौर में 2023 की अंतिम तिमाही में न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था में गिरावट की पुष्टि होने के बाद देश में 18 महीनों में दूसरी बाद मंदी का दौर आ गया है। न्यूजीलैंड की आधिकारिक सांख्यिकी एजेंसी स्टैट्स एनजेड ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 0.1 प्रतिशत और प्रति व्यक्ति के हिसाब से 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

हालिया गिरावट सितंबर तिमाही में 0.3 प्रतिशत संकुचन के बाद आई है, जो मंदी की तकनीकी परिभाषा को पूरा करती है। पिछले 18 महीनों में यह न्यूजीलैंड की दूसरी मंदी है। स्टैट्स एनजेड ने कहा कि न्यूजीलैंड ने पिछली पांच तिमाहियों में से चार में नकारात्मक जीडीपी आंकड़े दिए थे और इसकी वार्षिक वृद्धि दर केवल 0.6 प्रतिशत थी। न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक द्वारा एक सपाट आंकड़े की भविष्यवाणी के साथ मंदी की काफी हद तक संभावना जताई जा रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News