EPFO Update: अब कर्मचारियों को इस काम के लिए HR के पास जाने की जरूरत नहीं
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 12:27 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः एंप्लॉयी प्रॉविडेंट फंड (EPF) के सब्सक्राइबर्स के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। अब कर्मचारियों को पीएफ केवाईसी (KYC) कराने के लिए एचआर डिपार्टमेंट से अप्रूवल लेने की जरूरत नहीं होगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने घोषणा की है कि जून 2025 से वे कर्मचारी खुद से सेल्फ-अटेस्टेशन के जरिए केवाईसी कर सकेंगे, जिससे कंपनी के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस बदलाव से पीएफ से जुड़ी प्रक्रियाओं को आसान बनाया जाएगा, खासकर तब जब कंपनियां बंद हो जाती हैं और केवाईसी की वजह से पीएफ क्लेम अटक जाते हैं। यह कदम EPFO 3.0 का हिस्सा होगा, जो इस साल लॉन्च किया जाएगा। इस नई योजना में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा और रोजगार आधारित योजनाओं को भी शामिल किया जाएगा, जिससे EPFO का कामकाज और भी आसान होगा।
फंड निकालने में भी होगी आसानी
EPFO 3.0 के लॉन्च से अनुमान है कि पीएफ सब्सक्राइबर्स की संख्या में वृद्धि होगी, जो वर्तमान में करीब 8 करोड़ है और लगभग 10 करोड़ तक पहुंच सकती है। इसके अलावा फंड निकालने की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी। EPFO के नए नियमों के तहत, बैंकों के साथ मिलकर सब्सक्राइबर्स को एक तय सीमा तक बिना किसी आवेदन के सीधे अपने खाते से फंड निकालने की सुविधा दी जा सकती है, जिससे पीएफ के सब्सक्राइबर्स को अपनी मेहनत की कमाई निकालने में और आसानी होगी।