फिलिप्स ल्यूमीलेड्डस में बहुलांश हिस्सेदारी 1.5 अरब डॉलर में बेचेगी

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 04:26 PM (IST)

द हेगः नीदरलैंड की इलैक्ट्रॉनिक कंपनी फिलिप्स ल्यूमीलेड्स एलईडी लाइटिंग कारोबार में बहुलांश हिस्सेदारी 1.5 अरब डॉलर में बेचेगी। इससे पहले, कंपनी इस साल की शुरूआत में अमरीकी नियामकीय चिंताओं को लेकर हिस्सेदारी बिक्री रद्द कर दी थी।  

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘रायल फिलिप्स ने ल्यूमीलेड्स में 80.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया है। यह हिस्सेदारी अमरीका की अपोलो ग्लोबल से जुड़े कुछ कोषों को बेची जाएगी।’’ फिलिप्स के अनुसार इस सौदे से उसे नकद और इक्विटी के रूप में 1.5 अरब डॉलर (14.1 लाख यूरो) मिलने की उम्मीद है।  इससे पहले, कंपनी ने जनवरी में चीन की जीआे सेल को 2.8 अरब डॉलर में हिस्सेदारी बेचने की कोशिश की थी लेकिन विदेशी निवेश पर अमरीकी समिति (सीएफआईयूएस) की आपत्ति पर सौदा पूरा नहीं हो पाया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News