मैगी विवाद से गिरा नैस्ले का मुनाफा

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्लीः पैकेज्ड खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी नैस्ले इंडिया का शुद्ध मुनाफा वर्ष 2015 में प्रतिशत 52.45 घटकर 563.27 करोड़ रुपए रह गया। वर्ष 2014 में उसे 1184.69 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, "वर्ष 2015 नैस्ले इंडिया के लिए मुश्किलों भरा साल रहा। इसमें मैगी संकट से न/न सिर्फ हमारी उत्पादन इकाइयां और कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, बल्कि हमारे सैकड़ों-हजारों सहयोगियों, आपूर्तिकर्ताओं, किसानों, रिटेलरों तथा ग्राहकों पर भी असर पड़ा है जिनकी आजीविका कंपनी पर निर्भर करती है।"

 

कैलेंडर साल का ही वित्त वर्ष मानने वाली कंपनी का कुल राजस्व भी पिछले साल 16.66 फीसदी घटकर 8285.40 करोड़ रुपए पर आ गया। वर्ष 2014 में उसका राजस्व 9942.16 करोड़ रुपए रहा था। निदेशक मंडल ने 185 प्रतिशत अंतिम लाभांश की भी मंजूरी दी है। 

 

कंपनी ने बताया कि 10 रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर 18.50 रुपए प्रति शेयर अंतिम लाभांश दिया जाएगा। इससे पहले उसने जून में 14 रुपए प्रति शेयर तथा दिसंबर में 16 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया था। इस प्रकार पूरे साल के लिए कुल 48.50 रुपए का लाभांश दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News