नेपाल से पाम, सोयाबीन तेल का गैरकानूनी आयात रोका जाए: सोपा

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय सोयाबीन प्रसंस्करणकर्ताओं के संघ (सोपा) ने सोमवार को सरकार से नेपाल से गैरकानूनी तरीके से रिफाइंड सोयाबीन तेल और पामोलीन तेल के आयात पर अंकुश लगाने की मांग की है। दक्षेस के अल्प विकसित देशों को दी गई रियायत के तहत नेपाल से इनका आयात पर कोई सीमा शुल्क नहीं लगता है। भारत अपनी घरेलू खाद्य तेल जरूरत का करीब 70 प्रतिशत आयात से पूरा करता है। हर साल भारत 1.5 से 1.6 करोड़ टन वनस्पति तेल (खाद्य और गैर खाद्य) का आयात करता है।

हालांकि, दक्षेस के अल्प विकसित देशों द्वारा भारत को जिन वस्तुओं का निर्यात किया जाता है उन पर कोई सीमा शुल्क नहीं लगता। सोपा ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड को दिए ज्ञापन में कहा है कि रियायत का फायदा उठाकर नेपाल से शून्य सीमा शुल्क पर काफी मात्रा में पाम और सोयाबीन तेल का आयात किया जा रहा है। उद्योग संगठन ने चिंता जताते हुए कहा कि इससे नेपाल से बड़ी मात्रा में इनके आयात से सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है। साथ ही इससे उद्योग और किसान भी प्रभावित हैं। सोपा ने बोर्ड से घरेलू उद्योग के संरक्षण के लिए उपाय करने को कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News