सुशील मोदी का बयान, GST दरों पर पुनर्विचार से पहले कर राजस्व को स्थिर किए जाने की जरुरत

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः माल एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) परिषद सदस्य और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि जी.एस.टी. परिषद के जी.एस.टी. दरों को और तर्कसंगत बनाने या उनका विलय करने पर विचार करने से पहले कर राजस्व को स्थिर बनाए जाने की जरुरत है।

भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को यहां संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘एक बार कर राजस्व को स्थिर होने दें और इसके संग्रहण में उछाल आने दें, परिषद इसके बाद जी.एस.टी. की दरों को और तर्कसंगत बनाने या 12 और 18 फीसदी की दर का विलय करने पर विचार करेगी।’’ पिछले महीने गुवाहाटी में हुई परिषद की बैठक के बाद कर दरों से संबंधित 90 फीसदी मुद्दों का समाधान कर दिया गया है। बचे हुए मुद्दों को भी जल्द हल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 28 फीसदी की उच्चतम कर दर में अब केवल 50 वस्तुएं ही रह गईं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News