NHAI का IPO लाना चाहते हैं गडकरी, वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार

Tuesday, Sep 19, 2017 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.)का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आई.पी.ओ.) लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर काम चल रहा है। गडकरी ने कहा, ‘‘एन.एच.ए.आई. के आई.पी.ओ. की प्रक्रिया चल रही है। मैं इस पर विचार कर रहा हूं, लेकिन मुझे इसके लिए वित्त मंत्रालय की मंजूरी की जरूरत होगी।’’ हालांकि, इस बारे में और ब्योरा नहीं दिया। न ही यह बताया कि यह कब तक लाया जाएगा। वित्त मंत्रालय में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग निवेश प्रक्रिया को देखता है।

गडकरी ने इंडो-अमेरिकन चैंबर आफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एन.एच.ए.आई. की सूचीबद्धता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि इसमें निवेशकों की ओर से 10,000 अरब रुपए तक की बोलियां आएंगी। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जबकि कोचिन शिपयार्ड के 1,560 करोड़ रुपए के आई.पी.ओ. के प्रति निवेशकों ने खासा उत्साह दिखाया है। इस आई.पी.ओ. को 76 गुना अभिदान मिला है। गडकरी ने जोर देकर कहा कि वह विशेष रूप से बैंकों के असमंजस को देखते हुए बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सार्वजनिक धन का इस्तेमाल करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त कूपन दिया जा सकता है। पिछले सप्ताह गडकरी ने कहा था कि वह बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए विदेशी कोष का इस्तेमाल करने के खिलाफ हैं।            
 

Advertising