नैटको फार्मा ने भारतीय बाजार में रक्त कैंसर की जेनेरिक दवा उतारी

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्लीः नैटको फार्मा ने भारत में पोमालिडोमाइड कैप्सूल का जेनेरिक संस्करण पेश किया है। यह रक्त कैंसर के एक प्रकार के इलाज में प्रयोग की जाने वाली प्रमुख दवा है। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि विभिन्न तरह के मायलोमा से पीड़ित मरीजों के लिए उसने पोमालिडोमाइड का जेनेरिक संस्करण पेश किया है। मायलोमा एक प्रकार का रक्त कैंसर होता है।  

कंपनी ने इसे भारत में एक, दो और चार मिलीग्राम की पैकिंग में उतारा है जिनके 21 गोलियों के मासिक पैक की कीमत क्रमश: 5,000, 10,000 और 20,000 रुपए है।  अमरीका में इस दवा को पोमालिस्ट ब्रांड नाम से सेलजेन इंक बेचती है। नैटको भारत में इसके जेनेरिक संस्करण को पोमालिड ब्रांड नाम से बेचेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News