US मार्कीट पर ट्रंप के नॉर्थ कोरिया पर बयान का असर, नैस्डैक 0.2% मजबूत

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 10:20 AM (IST)

न्यूयार्कः अमरीकी बाजार निचले स्तरों से सुधरा है। राष्ट्रपति ट्रंप के नॉर्थ कोरिया पर आए बयान का असर अमरीकी बाजारों पर देखने को मिला है। केमिकल अटैक के विरोध में अमरीका ने बड़ा कदम उठाया है। अमरीका में बेरोजगारी आंकड़ा 2 साल के निचले स्तर पर आ गया है। अब बाजार को आज आने वाले रोजगार आंकड़ों का इंतजार है। साथ ही ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात पर भी बाजार की नजरें बनी रहेगी।

यूरोपीय बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। इन ग्लोबल संकेतों का असर एशियाई बाजारों पर देखने को मिल रहा है। उधर कच्चा तेल 1 फीसदी उछल कर 55 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि सोना फिसला है और इसका भाव 1252 डॉलर के नीचे पहुंचा है। उधर डॉलर में मजबूती आई है और डॉलर इंडेक्स 100 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमरीकी बाजारों ने निचले स्तरों से सुधार दिखाया है। डाओ जोंस 14.80 अंक यानि 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 20,662.95 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक 14.47 अंकों की बढ़त के साथ 5,878.95 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 4.54 फीसदी बढ़कर 2,357.49 के स्तर पर बंद हुआ है। अब बाजार की डोनल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी-जिनपिंग की मुलाकात पर नजर रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News